थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलते हुए 06 जुआरियो को किया गया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:- हल्द्वानी पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार एसपी सिटी  श्री हरबंस सिंह के दिशा- निर्देशन में जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा 09.07.2023 की बीती रात्रि स्थानीय वनभूलपुरा निवासी 06 जुआरियो को सार्वजनिक स्थान में 52 ताश के पत्तो से जुआ खेलते हुए जुए की फड़ से नगद 7330 रुपये बरामद किए गए।
सभी जुआरियों को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए मौके से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-मुकेश बोरा के दोनों घरों की कुर्की, सामान उठाकर कोतवाली ले गयी पुलिस

*पुलिस टीम में*

1 उ० नि० विरेन्द्र चन्द्र
2 कानि0 मो० यासीन,
कानि0 भूपेन्द्र जेठा,
का0 रिजवान अली
का० दिलशाद अहमद,
का० मुन्ना सिंह शामिल।

*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल*।

Ad