सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के दो प्राध्यापकों को मिला पेटेंट ग्रांट

ख़बर शेयर करें -

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के गणित विभाग में कार्यरत डॉ सुरेंद्र विक्रम सिंह पड़ियार और उनके सहयोगी डॉ भारत पांडे को उनके द्वारा नेचुरल रिसोर्स के लिए किए कार्य और चार पहिया वाहन की एक नई डिजाइन जिसे अलग अलग कार्य हेतु उपयोग किया जा सकता है, तैयार करने के लिए 2 अलग अलग पेटेंट ग्रांट हुए है।भारतीय पेटेंट कार्यालय की ओर से डॉ पडियार को ये प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इस विशेष उपलब्धि के लिए सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापको ने उनके शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़ें 👉  सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को नानकमता के डायरेक्टर प्रताप सिंह संधू ने बताया सोची-समझी साजिश

डॉ सुरेंद्र का शोध कार्य ऑपरेशन रिसर्च के इन्वेंटरी के मैनेजमेंट से संबंधित है जिस में उनके द्वारा 40 से अधिक अंतराष्टीय शोध पत्र तैयार किए जिसमे Scopus ,ESCI, Web of science और SCIE इंडेक्सिंग शोध जर्नल शमिल है और इसके साथ विभिन्न पुस्तकों में लेखक के रूप में है, डॉ सुरेंद्र इस से पूर्व भी शोध और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कई अवॉर्ड से पुरस्कृत हुए है जिस में उत्तराखंड टीचर ऑफ द ईयर, अंतराष्टीय विशिष्ट अचीवर अवार्ड , देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार , युवा वैज्ञानिक पुरस्कार आदि है.

इस पेटेंट के लिए डॉ भारत और डॉ सुरेंद्र सहित उनकी टीम पिछले कई महीने इसके डिजाइन हेतु कार्य कर रही थी और इसके बाद पेटेंट फाइल किया गया था. पेटेंट मिलने के बाद जहां उनकी टीम में खुशी का माहौल है, सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे डॉ भारत पांडे रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत है इसके अलावा गार्फिक एरा हल्द्वानी कैंपस में कार्यरत डॉ विपिन कुरई ने डिजाइन बनाने हेतु कार्य किया था , डॉ भारत प्रथम वर्चुव्ल लेब तैयार करने के लिए कई पुरस्कारों से पुरस्कृत किए गए है जिस में देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें ये सम्मान दिया।

Ad