हल्द्वानी के गौलापार में सात कालोनियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौलापार में अवैध रूप से काटी गयीं सात कालोनियों पर विकास प्राधिकरण की ओर से कार्यवाही किए जाने की तलवार लटक गयी है। गौलापार के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध ढंग से काटी जा रहीं सात कालोनियों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण ने जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। मंगलवार को रिपोर्ट डीएम वंदना सिंह को सौंपी जाएगी। अब ऐसे में गौलापार के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध ढंग से बसाई जा रही सात कालोनियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर डीडीए की संयुक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने नेतृत्व में टीम ने सोमवार को गौलापार के ग्रामीण क्षेत्र में सात काालोनियों की जांच की। टीम ने गौलापार के देवपुर पोखरिया, मदनपुर, हरिसिंह पुर उर्फ लछमपुर, रतनपुर, नरीपुर लामाचौड़, पदमपुर रैकुनी गांवों में कॉलोनियों की जांच पड़ताल की। इस दौरान कॉलोनियों के दस्तावेज तलब किए गए, लेकिन कॉलोनी मालिक प्राधिकरण के अधिकारियों को रेरा व प्राधिकरण से पास कराए गए नक्शे के दस्तावेज नहीं दिखा पाए। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार गौलापार के आधा दर्जन गांवों में सात कॉलोनियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। इन कॉलोनियों की जांच रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है। आज रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।

Ad