सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे से हिला सिस्टम……जनतंत्र गणतंत्र और ‘भ्रमतंत्र’ पर छिड़ी बहस…..

ख़बर शेयर करें -

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को निलंबित कर दिया है। निलंबन के साथ ही उन्हें शामली कलेक्ट्रेट से अटैच किया गया है। मामले की जांच मंडलायुक्त, बरेली को सौंपी गई है।

निलंबन की कार्रवाई उनके द्वारा राज्यपाल और निर्वाचन आयोग को भेजे गए सात पन्नों के इस्तीफे के बाद की गई। अपने इस्तीफे में अलंकार अग्निहोत्री ने देश की वर्तमान व्यवस्था को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए लिखा है कि केंद्र और राज्य सरकारों में न तो जनतंत्र बचा है और न ही गणतंत्र, बल्कि केवल “भ्रमतंत्र” रह गया है। उन्होंने सरकार पर विदेशी प्रभाव में होने का आरोप लगाया और यूजीसी बिल का भी विरोध दर्ज कराया है।

इससे पहले सोमवार को अलंकार अग्निहोत्री ने बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देकर प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी थी। उन्होंने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के दिन इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया। बताया गया है कि प्रयागराज के माघ मेले के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़ी घटना के विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया। इधर बरेली मंडल में ही ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि भाजपा के कई पदाधिकारियों ने भी यूजीसी विधेयक के विरोध में पार्टी छोड़ दी है।

Ad Ad Ad
Ad