इंद्रा विकास संकल्प यात्रा को मिल रहा अपार जनसमर्थन
हल्द्वानी मेरी कर्मभूमि कोई कसर नही छोडूंगा : सुमित
हल्द्वानी। उत्तराखंड में विकास की पर्याय और हल्द्वानी की पहचान स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की स्मृति में उनके पुत्र कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश द्वारा निकाली जा रही इंदिरा विकास संकल्प यात्रा सोमवार को वार्ड 16 मुख्य बाजार क्षेत्र में पहुंची।
कोरोना महामारी और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सुमित ह्रदयेश ने विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों और व्यापारियों से मुलाकात कर हल्द्वानी में व्यापार मंडल के गठन और मजबूती में स्व.डॉ इंदिरा हृदयेश के सहयोग को याद करते हुए व्यापारियों संग पारिवारिक रिश्ते की बात कही। यात्रा के तहत सुमित हृदयेश पटेल चौक, मटर गली, शंकर चौक, गुरुद्वारा गली, कारखाना बाजार, बर्तन बाजार आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क और संवाद किया। साथ ही व्यापार मंडल के गठन से लेकर व्यापारियों के हितों में हमेशा सहयोग के लिए व्यापारियों ने एक स्वर में स्व. डॉ इंदिरा हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुए सुमित हृदयेश को ढाढ़स बधाया और आशीर्वाद दिया। सुमित ने सभी सम्मानित व्यापारियों को भरोसा दिया कि वे स्व.डॉ इंदिरा हृदयेश के पदचिन्हों पर चलते हुए हमेशा व्यापार और व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। यात्रा में महानगर अध्यक्ष कांग्रेस राहुल छिमवाल, दीपू बेलवाल, प्रेम चौधरी, मनीष वर्मा, गोविन्द बगड़वाल, राकेश बेलवाल, नरेश अग्रवाल, कन्नू परगाई, विपिन सनवाल, प्रमोद बेलवाल, विशाल भारती आदि का विशेष सहयोग रहा।