आए थे नैनीताल घूमने हल्द्वानी में कांड कर दिया, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यूपी से नैनीताल घूमने आए दो शातिर वाहन चोरों ने काठगोदाम क्षेत्र से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। काठगोदाम पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें काठगोदाम कॉलटैक्स रेलवे पटरी के पास से चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार तल्ला ब्यूराखाम काठगोदाम निवासी गिरीश चन्द्र सनवाल पुत्र सतीश चन्द्र सनवाल ने बीते शनिवार को काठगोदाम पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसने अपनी बाइक संख्या यूके04एफ-0883 घर के बाहर खड़ी कर रखी थी। लेकिन अज्ञात चोरों ने उसे चोरी कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी शहर को जल्द मिलेगी एक अलग पहचान, जानिये क्या है मंडल कमिश्नर दीपक रावत का प्लान

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो युवक दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और पुलिस टीम ने कॉलटैक्स के पास रेलवे पटरी के समीप दो युवकों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मान सिंह मोर्या पुत्र सेवाराम मोर्या निवासी बिजोरिया स्टेशन रोड नबाबगंज बरेली व दूसरे ने आदित अली पुत्र आरिफ अली निवासी मुरादाबाद बताया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह नैनीताल घूमने के लिए आए थे और रेकी करके बाइक पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। टीम में एसआई कृपाल सिंह, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, प्रमोद, कारज शामिल रहे।

Ad