आज से अगले चार दिन बन्द रहेंगे बैंक, लेनदेन रहेगा ठप, जानिए वजह
हल्द्वानी। अगर आप बैंक जाने के बारे में सोच रहे हैं तो मत जाइए। बैंक अगले चार दिन आपको बंद मिलेंगे। इससे आपके कामकाज और लेनदेन पर ही फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि आप कैश के लिए भी तरस सकते हैं। दरअसल 26 मार्च को महीने का आखिरी शनिवार होने के वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 27 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 28 29 तारीख को ट्रेड यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल घोषित होने की वजह से देशभर में बैंकिंग संस्थान बंद रहेंगे। दरअसल, 22 मार्च को दिल्ली में हुई ट्रेड यूनियन के नेताओं की बैठक में देश में सरकार की मजदूर, किसान आम आदमी विरोधी नीतियों के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई थी।