हल्द्वानी-पत्नी अफसाना उर्फ आस्था के हत्यारोपी पति सौरभ की तलाश में पुलिस ने कई जगह डाला डेरा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अफसाना उर्फ आस्था हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी पति सौरभ राज की तलाश में हल्द्वानी पुलिस दिल्ली, यूपी और ऊधमसिंह नगर में डेरा डाले हुए है। दिल्ली में दबिश के बाद भी पुलिस के खाली हाथ है। अफसाना का मोबाइल सौरभ के पास है, हालांकि वह घटना के दिन से ही बंद है।

10 अप्रैल को नीलांचल कॉलोनी स्थित एक मकान में रुद्रपुर सुभाषनगर निवासी आस्था उर्फ अफसाना की लाश मिली थी। हत्या के बाद से उसका पति बेटियों को लेकर फरार हो गया था। अफसाना के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के आरोप में सौरभ राज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। सौरभ की तलाश में पुलिस यूपी के कई शहरों में दबिश देने पहुंची लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। अभी टीम दिल्ली सहित कई जगह पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सरकारी गल्ले की दुकानों पर अब राशन के साथ मिलेगा सरसों का तेल

सूत्रों के मुताबिक एक टीम मुरादाबाद और दूसरी टीम दिल्ली के उन इलाकों की खाक छान रही है जहां सौरभ की रिश्तेदारी या उसके परिचितों की लोकेशन मिली है। वहीं सौरभ घटना के बाद पत्नी का मोबाइल लेकर फरार हो गया था लेकिन उस फोन की आखिरी लोकेशन नीलांचल कॉलोनी में मिली है। इसके बाद से फोन ऑन न होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में पुलिस अब केवल मुखबिर तंत्र के सहारे जांच कर रही है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि मामले में कई टीमें जुटी हैं। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad