बहुत तेज़ भूकंप आया, भारत समेत हिल गए यह तीन देश, शहर शहर दहशत का माहौल

ख़बर शेयर करें -

haldwani—-अभी दोपहर दो बजकर 51 मिनट पर हल्द्वानी में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप भी तीव्रता 5.5 थी। उत्तराखण्ड के कई शहरों में भी इसी तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के डर से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। अचानक आए भूकंप की वजह से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। दो से तीन सेकेंड के लिए ज़मीन हिली तो सबकुछ कांप उठा। धरती की कंपन इतनी तेज़ और अचानक हुई कि इस बार भूकंप के झटके शायद ही किसी को महसूस न हुए हों। जानकारी के अनुसार भूकंप का केन्द्र नेपाल बताया जा रहा है। चाइना और भारत में भी जिसका असर देखने को मिला।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं रहे, आतिशी को मिली दिल्ली की कमान