हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड में बेसमेंट खोदकर बनाई जा रहीं तीन दुकानों को प्राधिकरण ने कर दिया सील

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कलाढूंगी रोड में स्टिल्ट पार्किंग पास करा बेसमेंट् खोदकर निर्माण किए जाने की मामले में प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को मौके पर पहुंच कर सील करने की कार्रवाई की। वहीं ऊँचापुल कमलुवागांजा रोड में आवासीय मानचित्र पास कर 3 दुकानों का निर्माण कर दिया था। जिस पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया। प्राधिकरण को शिकायत मिली थी की उंचापुल में नरेंद्र सिंह रावत ने स्टिल्ट पार्किंग का मानचित्र पास कराया था, जबकि मौके पर बसमेंट खोद कर निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम शनिवार को उंचापुल पहुंची और निर्माण कार्य को सील कर दिया। वहीं उंचापुल कमलुवागांजा रोड में पार्वती पथनी द्वारा आवासीय मानचित्र पास कराया था लेकिन उसकी जगह 3 दुकानों का निर्माण कर दिया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों दुकानों को सील कर दिया। इसके अलावा खजान सिंह एवं सूरत सिंह के द्वारा देवला तल्ला पजाया में खसरा संख्या 172/2 में प्लाट बनाए जाने के कारण वाद संस्थित करने के साथ ही खरीद फरोख्त में रोक लगाए जाने के लिए सब रजिस्टरार से पत्राचार भी किया गया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में कल भी बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश का अंदेशा, DM के आदेश