अवैध संबंधों से पीछा छुड़ाने के लिए सांप से डसवाया, हल्द्वानी में हत्या का हैरतअंगेज़ मामला, सपेरा गिरफ्तार लड़की समेत चार फरार
हल्द्वानी के बहुचर्चित युवा व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या का यह मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ है जिसमें लड़की ने छुटकारा पाने के लिए ऐसी भयानक साजिश रची कि पुलिस भी दंग रह गयी। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अंकित की लाश विगत शनिवार को तीनपानी के पास कार में मिली थी।
अंकित की पीएम रिपोर्ट में सांप के डसे जाने की पुष्टि हुई, जिसे मामले की तफ्तीश में सबसे आगे रखा गया। हत्या में सपेरे रामनाथ को गिरफ्तार किया गया है। मास्टर माइंड लड़की ‘माही’ समेत चार लोग अभी फरार हैं। अंकित के पैर में सांप से डसवाया गया था। एसएसपी ने बताया कि मृतक अंकित चौहान के माही से लंबे समय से संबंध थे। अंकित माही को ब्लैकमेल कर रहा था। फिलहाल घटना में शामिल चार अन्य लोग फरार चल रहे हैं जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। पूरे मामले का खुलासा करने पर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5000 इनाम देने की घोषणा की है।