uttarakhand—-विधायक के भाई पर गंभीर आरोप, भूख हड़ताल पर बैठी बूढ़ी महिला

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर। गदरपुर विधायक के भाई अमर पांडे पर जालसाजी के तहत कृषि भूमि हड़पने के आरोप लगाते हुए ग्राम बिचपुरी की बुजुर्ग एवं विधवा महिला परमजीत कौर पत्नी स्व. दलविंदर सिंह एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठकर न्याय की मांग की। पीड़ित महिला परमजीत कौर ने बताया 2019 में गदरपुर के वर्तमान विधायक के भाई अमर पांडे ने धोखाधड़ी से मेरी कृषि भूमि डीड लीज अपने नाम पर करा ली। न्याय की मांग को लेकर 4 वर्षों से डीएम एडीएम एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रही हूं लेकिन कोई भी अधिकारी मेरी सुन नहीं ले रहा है। उसके भाई द्वारा मेरे घर पर आकर हमको डराया धमकाया जाता है। मेरी जमीन पर जबरन जोतकर कब्जा करने का प्रयास कई बार कर चुका है। मैं विधवा महिला हूं।

अधिकारियों के चक्कर काटते हुए मैं थक चुकी हूं लेकिन अधिकारियों द्वारा मेरी सुनवाई नहीं की जा रही है। मजबूर होकर मुझे आज फिर एसडीएम कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। मेरे घर में मेरी जवान पुत्री है। उसके साथ भी कई बार बदतमीजी कर चुका है। इस व्यक्ति से मेरी जान को मेरे परिवार को खतरा बना हुआ है। पीड़ित परमजीत कौर ने एसडीएम आरसी तिवारी से न्याय की मांग करते हुए धरने व भूख हड़ताल पर बैठी थीं। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने एसडीएम कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठी परमजीत कौर से वार्ता कर कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसपर बड़ी मुश्किल से पीड़ित महिला ने बात को माना। उन्होंने पीड़ित महिला को सोमवार को साक्ष्यों के साथ उन्होंने बुलाया है जिसपर साक्ष्यों की जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं अमर पांडे अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा महिला परमजीत कौर व उसके पुत्र ने खुद भूमि लीज पर सहमति के अनुसार कराई थी।

Ad