उत्तराखण्ड में आंधी-बारिश का अलर्ट, प्री मानसून ने दी दस्तक, जानें आज से कैसी करवट लेगा मौसम

ख़बर शेयर करें -

उतराखंड के पहाड़ी इलाकों में प्री मॉनसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने यहां गुरुवार यानि कि आज से बारिश होने की संभावना जताई थी। बताया गया कि प्रदेश में प्री-मॉनसून की बारिश 22 जून से शुरू हो जाएगी। वहीं, 25 जून के बाद से प्रदेश में पूरी तरह से मानसून आ जाएगा। इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ महीनों तक प्रदेश में मॉनसून का प्रभाव रहेगा, जिससे चार धाम यात्रा पर भी असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  dehradun---नफरती भाषण देने पर यति रामस्वरूपानंद गिरी के खिलाफ मुकदमा

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में 22 से 24 जून तक प्री मॉनसून की बारिश होगी। इसके बाद 25 जून से पहाड़ में मॉनसून प्रवेश करेगा। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में तो अच्छी बारिश होगी ही। साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलेगा। तापमान में गिरावट के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि तेज रफ्तार हवाओं और बिजली कड़कने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग में चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम का अपडेट लेकर यात्रा करने की हिदायत दी है। बरसात के मौसम के मद्देनजर केदारनाथ धाम में एहतियातन तीर्थयात्रियों की संख्या कम करने के लिए प्रशासन ने तैयारी की है।

Ad