उत्तराखण्ड-भीषण हादसे में बाइक सवार दो पुलिस कर्मियों समेत तीन लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के चमोली से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को यह हादसा हो गया। चमोली के बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। बाइक पीपलकोटी से चमोली की और आ रही थी। बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  पंडितजी को बेहोश करके पति-पत्नी ने अश्लील वीडियो बनाई, सोशल मीडिया पर पत्रकारिता करने वाले ऐसे लोगों ने पेशे को कलंकित कर दिया है

इस दौरान हादसा हुआ। हादसे में मृतक दो बाइक सवार पुलिसकर्मी हैं और एक स्थानीय युवक है। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों टेम्पो के नीचे कुचल गए और स्थानीय युवक चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ व दो पुलिस के जवान सचिन व मनवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।

Ad