उत्तराखण्ड में यहां चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानिये क्या है वजह

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पौड़ी में बाघ की लगातार बढ़ती सक्रियता और दहशत को देखते हुए जिलाधिकारी ड. आशीष चौहान ने एक बार फिर प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों की 2 मई तक कुल 4 दिनों का अवकाश घोषित किया है। जिला अधिकारी ने जारी अपने आदेश में कहा कि तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला पट्टी. पैनो 4. मेलधार.क्वीराली. तोल्यू. गाड़ियू. जूही. द्वारी. कांडा कोटडी. क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्रों में दिनांक 29-04 से दो मई तक 4 दिनों का अवकाश घोषित किया गया है साथ ही उक्त अवधि में उपरोक्त ग्रामों में स्थित समस्त विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से संचालित की जाएंगी।

Ad