uttarkashi===यात्रियों की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी की पत्थर गिरने से मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहे है। वहीं, उत्तरकाशी से दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां यमुनोत्री रोड पर ओजरी डाबरकोट डेंजर ज़ोन पर यात्रियों की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर की अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने मौत हो गई। पुलिस के जवान को बड़कोट अस्पताल लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि वाहनों को पास करवाते समय यह घटना हुई। पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से सिपाही की मौत हो गई। बता दें कि हेड कांस्टेबल का नाम चमन तोमर है जिसकी उम्र 47 साल थी और वह देहरादून जौनसार का रहने वाला था। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि बरसात में डाबर कोट के पास आए दिन पहाड़ी से पत्थर गिरने का भय बना रहता है इसीलिए वहां पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाती है। पत्थर की चपेट में आने से जवान की मौत हो गई और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

Ad