गोदाम खंगालने वाले चढ़े हत्थे, दूसरी ओर एक और घर खंगाला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नए साल में नए अंदाज में चोरी कर धनिया व जीरे का गोदाम खंगाले वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के  पास से पुलिस ने 32 कट्टे जीरा, 5 कट्टे धनियाँ, 6 पैकेट हरी इलायची सहित दो लाख का माल बरामद किया। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त आॅटो को सीज करते हुए दोनो के खिलापफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया। मंगलवार को चोरी का खुलासा करते हुए एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि मूलरूप से दिल्ली व हाल निवासी कलावती कालोनी डेविड शर्मा पुत्रा प्रेम शर्मा ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि उसके गोदाम बीती 3 जनवरी को अज्ञात चोरों ने दो लाख का जीरा, धनिया व इलायची चोरी कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पहुंची ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि इस मामले में मोतीहारी पूर्वी चंपारन बिहार निवासी गगन व इंद्रानगर ठोकर बनभूलपुरा निवासी अब्दुल रहमान उपर्फ राजा को मंडी बाईपास के पास से
गिरफ्रतार किया गया। बताया जा रहा कि गगन चोरी का माल आॅटो में बेचने को लिए ले जाया जा रहा था। गगन मंगल पड़ाव में किराए पर रहता है। इसकी निशानदेही में वारदात में शामिल अब्दुल रहमान उर्फ राजा को भी पुलिस ने
गिरफ्रतार किया गया। जिनके पास से 32 कट्टे जीरा, 5 कट्टे धनियाँ, 6 पैकेट हरी इलायची सहित दो लाख का माल बरामद किया, साथ ही चोरी में
प्रयुक्त आॅटो संख्या यूके 04टीबी-1741 को सीज कर दिया। बताया जा रहा कि पूर्व में गगन डेविड शर्मा गोदाम में काम कर चुका है। सफलता मिलने वाली टीम में एसआई बालकृष्ण आर्या, का. विनोद राणा, का.नसीम अहमद, का. केशव
बोरा शामिल थे।
एचटीएच के चिकित्सक के घर हुई चोरी
हल्द्वानी। चोरों ने दिनदहाड़े मेडिकल चैकी के पास एक चिकित्सक के घर का ताला तोड़कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक पूनम बीते सोमवार को दिन ड्यूटी पर थी। तभी दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बैखोफ चोरों ने मेडिकल चैकी से महज सौ मीटर की दूरी पर मौजूद चिकित्सक के चैथी मंजिल पर स्थित घर का ताला चोरों ने तोड़ डाला और घर में रखी सोने की अंगूठी, सोने की कान की बाली और एक मोबाइल लेकर फरार हो गया। जब वह ड्यूटी कर कमरे में लौटी तो दरवाजे के ताले टूटे देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई गई। घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  MBPG में आजादी के 75 वर्ष जनजाति शिक्षा और चुनौतियां विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार