गाड़ी का टायर काला ही क्यों होता है? सफेद कर दें तो क्या होगा?
अगर टायर दूसरे कलर में बनाया जाए तो?
आपने छोटे बच्चों की साइकिल में रंगीन टायर देखा होगा. बच्चों की साइकिल पर ज्यादा बोझ भी नहीं होता. बच्चों की साइकिल कम दूरी के लिए होती है और उनके टायर के घिसकर खत्म होने में बहुत दिन लगते हैं. क्योंकि बच्चों के लिए रंग-बिरंगा चीजें, टायर के मजबूत होने से ज्यादा मायने रखती हैं, इसलिए उनकी साइकिल में रंगीन टायर भी चलते हैं. लेकिन असल जिंदगी में ऐसा संभव नहीं.
रंगीन टायर बनाने के लिए रबर में रंग मिलाना होगा और कार्बन और सल्फर की मात्रा कम. बहुत कम करनी होगी. इस तरह तैयार किए गए टायर मजबूत नहीं होंगे. हालांकि, तकनीक में लगातार प्रयोग हो रहे हैं और हो सकता है कि मजबूत टायर बनाने के लिए रबर में मिलाए जाने वाले कार्बन का कोई ऑप्शन मिल जाए और भविष्य में कार, ट्रक वगैरह में रंगीन टायर नजर आने लगें।