काशीपुर की महादेव नहर में डूब गया हल्द्वानी के बनभूलपुरा का युवक, तलाश

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। दोस्तों के साथ काशीपुर आया एक युवक की यहां मोटेश्वर मंदिर के निकट नहर मंे नहाते समय डूब गया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंच गयी और डूबे हुए युवक की तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से छुट्टी होने के चलते चार युवक सेंट्रो कार द्वारा काशीपुर घूमने आये। इनमें से एक युवक यहां महादेव नहर में नहाते समय डूब गया। डूबे हुए युवक का नाम 18 वर्षीय कामिल बताया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला उत्पीढ़न में देवभूमि के आंकड़े भी चौंकाने वाले, 2023 में दर्ज हुए बलात्कार के इतने केस, उधमसिंहनगर अव्वल

वह अपने दोस्त फैजान, उवेश व शाहिद के साथ यहां आया था। कामिल के दोस्त ने बताया कि नहर में कुछ बच्चे भी नहा रहे थे। वहीं कामिल ने भी छलांग लगा दी और वह डूब गया। बताया कि कामिल छात्र है और अभी पढ़ाई कर रहा था। घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी तथा उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार युसुफ अली व आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। उफनती महादेव नहर में युवक की तलाश की जा रही है। युवक के परिजनों को उसके दोस्तों ने सूचित कर दिया है। पुलिस डूबे युवक के मित्रों से जानकारी ले रही है।

Ad