उत्तराखंड में हादसे थम नहीं रहे, तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिरी, पांच सवार………..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून से चकराता की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार, त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पैरापिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन युवक और तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सीएचसी चकराता भेजा। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। यह जानकारी सामने आई कि घायलों में शामिल सभी लोग देहरादून के निवासी हैं, और वे सुबह 3.00 बजे देहरादून से लोखंडी घूमने के लिए निकले थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मेयर चुनाव में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच चरम पर जु़बानी जंग, जानिये क्या है मुद्दा