एडवोकेट के भतीजे की मदीना में मौत, परिवार में कोहराम

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। उमराह करने सऊदी अरब गये अली अनवर एडवोकेट के भतीजे की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक ने इसी वर्ष डीपीएस मुरादाबाद से इंटर की परीक्षा दी थी। बच्चे की मौत से परिवार में गम का माहौल है। मौत की सूचना के बाद कुछ पारिजन सऊदी के लिए रवाना हो गये। जानकारी के अनुसार जमीयत उलमा काशीपुर के जनरल सेक्रेटरी अली अनवर एडवोकेट के बड़े भाई जफर मलिक का मलिक एक्सपोर्ट्स के नाम से व्यवसाय है। वह 26 अप्रैल को पत्नी, दो बेटे अखलद मलिक 17 व अशहद मलिक एवं लड़की लुबाबा मलिक के साथ उमराह के लिए गये थे। परिवार के सभी सदस्य शुक्रवार को मक्का से मदीना पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड-भाजपा नेता ने अपने लाईसेंसी पिस्तौल से कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या

अली अनवर एडवोकेट ने जानकारी दी है कि रविवार को अखलद ने मदीना स्थित मस्जिदे नब्वी में मगरिब की नमाज अदा की। इसके बाद अखलद की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से बड़े किंग फहद अस्पताल रैफर किया गया वहां उसकी अचानक मौत हो गई। डॉक्टरों का मानना है कि अखलद के जिस्म के पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया था। इसलिए उसकी सेहत में सुधर नहीं हो पाया। मौत की सूचना पर यहां से अखलद के ममेरे भाई जामेउल हुदा गलशहीद के मोहतमिम मौलाना ताहिर कासमी एवं जफर के भाई अतहर मलिक सऊदी के लिए रवाना हो गये हैं।

Ad