गौलापार में एक सप्ताह बाद ठीक हुआ ट्यूबवेल एक दिन में फुंक गया, घरों में पीने तक को पानी नहीं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीषण गर्मी में हल्द्वानी और उसके आसपास क्षेत्रों की जनता भयंकर पेयजल किल्लत का सामना कर रही है। यहां हल्द्वानी से सटे इलाके गौलापार के खेड़ा में एक सप्ताह से लोग पानी के लिए मोहताज हैं। जैसे-तैसे लोगों का गुज़ारा हो रहा है। एक सप्ताह पहले यहां खेड़ा क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई करने वाला ट्यूबवैल फंुक गया था। बड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे ट्यूबवैल की मरम्मत कराई भी गयी तो महज़ एक दिन में ही ट्यूबवैल फिर से जवाब दे गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी में उन्हें पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत

नौबत यहां तक आ गयी है कि ज़रूरत के लिए हल्द्वानी तक से पानी लेकर आना पड़ रहा है। खराब हुआ ट्यूबवैल गौलापार के खेड़ा, नवाड़खेड़ा, पश्चिम खेड़ा व उसके आसपास जो आबादी रहती है उसे पेयजल की सप्लाई करता है। इन ग्रामीण इलाकों के लोग पिछले आठ दिनों से पीने के पानी तक के लिए परेशान हैं। जब ट्यूबवैल फंुका तो उसे ठीक होने में आठ दिन लग गए। और जब वो ठीक हुआ तो एक ही दिन पानी की सप्लाई कर सका और दुबारा फुंक गया। यानि कि अब कम से कम आठ दिन और यहां पर लोगों को भयंकर पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय लोगों में जलसंस्थान और ठेकेदार की लापरवाही के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।

Ad