हल्द्वानी में शराब के अवैध कारोबार पर सिटी मजिस्ट्रेट का एक और प्रहार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहे अभियान के दौरान सिटी मजिस्टेªट ने आबकारी टीम के साथ ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक दुकान के गोदाम में छापेमारी की तो टीम ने गोदाम से 4 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है। मौके पर टीम ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को मुखबिर की सटीक सूचना मिली की ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक दुकान के गोदाम में अवैध शराब रखी हुई है। सटीक सूचना पर सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह ने आबकारी प्रभारी निरीक्षक धीरज बिष्ट की संयुक्त टीम के साथ बताए गए स्थान में छापेमारी की लेकिन दुकान संख्या 83 बंद मिला। जिसके बाद सिटी मजिस्टेªट के आदेश के बाद गोदाम को ताले को तोड़ा गया और गोदाम के अंदर से 4 पेटी अवैध शराब 188 पव्वे अंग्रेजी व देशी के बरामद हुई है। टीम ने मौके से अभिषेक तेजवानी पुत्रा संजय तेजवानी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर में कई समय से अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही थी, लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस मौन साधे हुए थी। प्रशासन की इस छापेमारी से आसपास के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया। टीम ने दुकान को सील करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

Ad