हल्द्वानी हिंसा में पुलिस को मिली एक और कामयाबी वांछित अभियुक्त मोईद गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – बनभूलपुरा कांड में पुलिस को एक

और बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस पूरे कांड में फरार चल रहे एकमात्र नामजद आरोपी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। यह आरोपी कोई और नहीं बल्कि बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का बेटा है। जिसका नाम अब्दुल मोईद है। जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी पकड़ के लिए पुलिस लगातार देश के कई हिस्सों में दबिश दे रही थी। आखिरकार पुलिस ने उसे दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार दोपहर 2 बजे नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मोईद को बुधवार रात दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले अब्दुल मलिक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया