कल हल्द्वानी में रूट डायवर्जन, ये प्लान देख लें

ख़बर शेयर करें -

*छट पूजा कार्यक्रम-2024 के दौरान यातायात / डायवर्जन प्लान*

*यह डायवर्जन प्लान दिनांक- 07.11.2024 की सायं 15:00 बजे से 23:00 बजे तक व दिनांक 08.11.2024 की प्रातः 04:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।*

◼️ रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के दुपहिया / चौपहिया वाहन/रोडवेज / निजी बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के दुपहिया / चौपहिया वाहन / रोडवेज / निजी बसें सिंधी चौराहा से डायवर्ट होकर मंगलपड़ाव होते हुए गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से होंडा शोरूम तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व शेष अन्य वाहन एफ०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर गांधी इंटर कॉलेज तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---बैंकट हॉल वाले ध्यान दें, मनमानी नहीं चलेगी, नोटिस के साथ पुलिस की चेतावनी

◼️ टीपी नगर और एफ टी आई तिराहा के मध्य आवश्यक सेवा से सम्बन्धित वाहनों (जैसे दूध, ईंधन, गैस, सब्जी आदि) का आवागमन भी वर्जित रहेगा।

*बैरियर / जीरो जोन*

◼️फायर स्टेशन तिराहा से राजपैलेस होटल तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सादा निकाह ने पेश की मिसाल, दहेज और बारात की परंपराओं को खारिज किया

◼️कैंसर अस्पताल तिराहा और एफ०टी०आई० तिराहा से सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश *पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।*

◼️टीपी नगर तिराहा से एफ०टी०आई० तिराहा के मध्य समस्त प्रकार के वाहनों के लिए *(जीरो जोन) आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।*

*नोट* *सुशीला तिवारी हॉस्पिटल जाने व आने वाले वाहनों एवं एम्बुलेंस पर यह प्लान लागू नहीं रहेगा*।

Ad