हल्द्वानी में 10वीं की छात्रा तीन दिन से लापता, आखिरी बार फुटबॉल कोच के साथ देखा गया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। तीन दिन पहले स्कूल के लिए घर से निकली एक 10वीं की छात्रा लापता हो गई। छात्रा को आखिरी बार स्कूल के फुटबॉल कोच के साथ देखा गया था। वहीं छात्रा के परिजनों ने कोच पर छात्रा का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि उनकी 15 वर्षीय भतीजी उनके साथ ही रहकर पढ़ाई करती है, और वह शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं की छात्रा है।

यह भी पढ़ें 👉  बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ हल्द्वानी में ज़ोरदार प्रदर्शन, सड़कों पर उमड़ा हुजूम

तहरीर में आगे कहा कि छात्रा तीन जुलाई को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन लौट कर नहीं आई। छुट्टी का समय गुजरने के बाद जब परिजनों ने उसकी खोजबीन करते हुए स्कूल पहुंचे तो स्कूल स्टाफ ने बताया कि छात्रा स्कूल पहुंची ही नहीं। वहीं लापता छात्रा की एक दोस्त से जब पूछताछ की तो सामने आया कि उसे आखिरी बार स्कूल के फुटबॉल कोच के साथ देखा था। परिजनों का आरोप है कि कोच ही उसे अपने साथ ले गया है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए उसके सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। इधर एसएसआई महेंद्र प्रसाद टम्टा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad