बधाई दीजिये, सेना में लेफ्टिनेंट जज बनी उत्तराखण्ड की बेटी अपूर्वा

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश साह की पुत्री अपूर्वा साह सेना में लेफ्टिनेंट जज एडवोकेट जनरल विभाग बनी हैं। उन्होंने शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से ट्रेनिंग पूरी की और आज ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह जज बनी हैं। उन्हें पहली पोस्टिंग लेह में मिली है। बता दें अपूर्वा साह सेना में जज रेंक हासिल करने वाली उत्तराखण्ड की दूसरी लड़की हैं। अपूर्वा साह के पिता अखिलेश साह नैनीताल में अधिवक्ता हैं। जबकि मां संगीता साह गृहणी हैं। उनकी बड़ी बहन व उनके पति इंफोसिस कम्पनी कनाडा में हैं। अपूर्वा की 12वीं तक कि पढ़ाई सेंटमैरी कॉन्वेंट से हुई। जबकि लॉ व एलएलएम की डिग्री उन्होंने सिल्वाई सेठ पूना प्राप्त की। साथ पीजी डिप्लोमा एचएलएसआईयू बंगलौर से किया है।

ओटीए चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में अपूर्वा साह जूनियर अंडर ऑफिसर थी। अपूर्वा की इस उपलब्धि पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जोशी, पूर्व अध्यक्ष हरी शंकर कंसल, गोपाल सुयाल, ज्योति प्रकाश, शरद शाह, ललित रावत, पंकज किरौला, हसलीम अहमद, शिवांशु जोशी, प्रदीप परगाई, राजेंद्र परगाई, ओंकार गोस्वामी, अमित शाह, सुभाष चंद्रा, अनिल कपिल, सुनील चंद्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह समेत परिजनों व शहरवासियों ने बधाइयां दी हैं।

Ad