हल्द्वानी-यूथ कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा को नागपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य को महाराष्ट्र चुनाव में नागपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। आगामी 20 नवंबर को होने वाले इस चुनाव में मीमांशा की नेतृत्व क्षमता पर ध्यान केंद्रित किया गया है, खासकर जब नागपुर में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव को विधानसभा का टिकट मिला है। मीमांशा आर्य ने कहा राहुल गांधी की सोच के कारण आज कई युवा राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं। हम युवा जोश के साथ नागपुर विधानसभा जीतेंगे और महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। उनका आत्मविश्वास और युवा नेताओं को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से उनके इस नए दायित्व में दिखती है। इस नियुक्ति से यह स्पष्ट होता है कि युवा कांग्रेस ने अपनी रणनीतियों को मजबूती से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  haldwani...खुद को बताकर गैंगस्टर का चेला धमका रहा था ग्रामीणों को, पुलिस ने तमंचे के साथ धर लिया