uttarakhand open university का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रदान की उपाधियां

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) का 10वां दीक्षांत समारोह सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधियां एवं स्वर्ण पदक प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 34 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। वहीं, कुल 18,129 शिक्षार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधियां प्रदान की गईं। इसके साथ ही 6 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी सौंपी गई, जिससे विश्वविद्यालय की अकादमिक उपलब्धियों में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया।
हिंदी वेबसाइट और त्रैमासिक पत्रिका ‘उड़ान’ का विमोचन
शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक के प्रभावी उपयोग और सूचना की व्यापक पहुंच को बढ़ावा देने की दिशा में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की हिंदी वेबसाइट का लोकार्पण किया। साथ ही, विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘उड़ान’ के नवीनतम अंक का भी विमोचन किया गया। इस पहल से अब विश्वविद्यालय से जुड़ी जानकारियां अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी विद्यार्थियों और आमजन तक सहज रूप से उपलब्ध होंगी।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह छात्रों के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यहां से शिक्षित होकर निकलने वाले युवा न केवल उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी डिग्री धारकों को नई ऊंचाइयों को छूने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दीं।




