हल्द्वानी- कमिश्नर साहब तो यूं ही पूछ बैठे क्या हालचाल हैं ? खुद की पोल खोल दी, चार लोग पकड़े गए

ख़बर शेयर करें -

शुक्रवार को कुमाउं कमिश्नर दीपक रावत पहले वॉकवेमॉल के पास निर्माणधीन पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे। उसके उपरांत उन्होने टाउन प्लानर ऑफिस का जायजा लिया तथा फिर वे ऐसे ही भ्रमण करते हुए क्रियाशाला मार्ग पर पहुंच गए। इसी दौरान ई-रिक्शा में बैठे लोगों से हालचाल उन्होने पूछ लिया। बस इतना काफी था कि वे लोग जिनसे आयुक्त ने हालचाल पूछा तो वो घबरा गए। संदिग्ध प्रतीत होने पर चैकिंग करने पर उन लोगों से कुछ मात्रा में चरस बरामद हुई।

आयुक्त ने उन लोगों से पूछा कि चरस कहां से आयी तो उन्होने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग राजपुरा के पास से लेकर आए हैं। आयुक्त रेलवे क्रासिंग की ओर चल दिए। मौके पर राजपुरा रेलवे क्रासिंग के पास चार व्यक्ति चरस के साथ पकडे़ गए। आयुक्त ने सीओ संजय सिंह गर्ब्याल को चारों व्यक्तियों को पूछताछ एवं उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। इसके लिए सभी सम्बन्धित विभाग समय-समय पर चैकिंग अभियान के साथ ही जागरूकता अभियान चलायें साथ ही नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उन्हें नशा छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लाने के प्रयास के लिए पहल की जाए।

Ad