अकीदत के साथ सादगी से मनाई गयी ईद, नमाज़ के बाद देश-दुनिया में अमनचैन की दुआ को उठे हज़ारों हाथ

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिला मुख्यालय नैनीताल में ईद उल अदा (बकरीद) के अवसर पर गुरुवार को मल्लीताल व तल्लीताल की मस्जिद में अदा की गई। ईद की नमाज़ बारिश के कारण डीएसए मैदान में न होकर मल्लीताल बड़ी मस्जिद में मुफ्ती अजमल अहमद द्वारा सुबह 9 बजे वहीं तल्लीताल मस्जिद में मौलाना नईम अहमद ने साढ़े नौ बजे नमाज अदा करवाई। नमाज के दौरान मुफ्ती अजमल साहब ने देश में अमन चैन भाई चारा खुशहाली के लिए दुआ करी। नमाज के बाद सभी नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। बारिश के चलते बच्चों में उत्साह कम देखने को मिला। उसके बाद सभी लोग अपने अपने घरों को रवाना हो गए और अपने घरों में कुर्बानी की। इसके साथ ही लोगों ने अपने मरहूम लोगों की कब्र में जाकर दुआएं ख़ैर की।

नमाज अदा करने वालो में अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब अहमद और जनरल सेक्रेटरी जमाल सिद्दीकी, तल्लीताल मस्जिद कमेटी के सदर अकरम सह, जनरल सेक्रेटरी मो. तैय्यब, हारून खान पम्मी, अजमल हुसैन फौजी, अजमल सिद्दीकी, सैय्यद नदीम मून, फिरोज सिद्दीकी, जुनैद अहमद, मो. फारुख सिद्दीकी, सोहेल सिद्दीकी, सिय्यद कासिफ जाफरी, मुजर्रफ शा, मो. शा निक्की, मो. फरजान, मो. श्यान, वसी कुरैशी, सदली शा, इकबाल अहमद समेत सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहें। वही नमाज के दौरान पुलिस की ओर से भी खासा इंतजाम किए गए थे। इस दौरान कोतवाली प्रभारी धर्मवीर सोलंकी, तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहितास सिंह सागर, एसआई दीपक बिष्ट, एस आई अविनाश मौर्य एसआई संदीप नेगी चीता मोबाइल हरीश राणा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें।

Ad