ज़मीन खाली करो, कल बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा, नैनीताल में प्रशासन ने लगवाए निशान

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल में मैट्रोपोल क्षेत्र से सफलतापूर्वक अतिक्रमण हटा लिए जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो चला है। मंगलवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल से लगी स्वास्थ्य विभाग की भूमि का सीमांकन कर अवैध रूप से बनाए गए भवनों में निशान लगाते हुए अतिक्रमण कार्यों को जल्द से जल्द अपने अतिक्रमण हटाने के अंतिम आदेश दिए।

नैनीताल के एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि जनहित याचिका में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। कोर्ट के आदेश के क्रम में अवैध रूप से काबिज लोगों को स्वास्थ्य विभाग की भूमि से हटाने की कार्यवाही की जा रही है। पूर्व में सीमांकन की कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियो को जल से जल्द अपने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को पुनः सभी लोगों को अंतिम असर देते हुए अवैध भवनों पर चिन्ह लगने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।

इसके अलावा ऊर्जा निगम और जल संस्थान को अवैध रूप से बने घरों से बिजली पानी के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम के निर्देश के बाद ऊर्जा निगम और जल संस्थान के अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण कर 36 घरों को चिन्हित कर बिजली और पानी के कनेक्शन काटने की सूची बनाई है उन घरों सेे अब बुधवार ;आजद्ध से कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

Ad