बांग्लादेश पर विदेश मंत्री एस जयशंकर सर्वदलीय बैठक कर रहे थे, राहुल ने ये सवाल दाग दिया

ख़बर शेयर करें -

बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बांग्लादेश की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार ने एक ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई। मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर राजनीतिक दलों को ब्रीफ किया। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल रहे। इसके अलावा बैठक में टीएमसी के साथ-साथ जेडीयू, सपा, डीएमके और राजद के नेता भी मौजूद रहे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत सरकार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और सरकार बांग्लादेश आर्मी के संपर्क में है। आगे जैसी स्थिति होगी उसके बारे में भी अपडेट किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सवाल किया कि कहीं बांग्लादेश के मौजूदा हालात के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ तो नहीं है, जिसपर विदेश मंत्री ने कहा कि अभी बाहरी ताकत का हाथ होने की बात करना जल्दबाजी है। शेख हसीना के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार अभी उनको थोड़ा समय देना चाहती है। ताकि वो तय कर सकें कि उनको क्या करना है। राहुल गांधी ने बैठक में सरकार की विदेश नीति का समर्थन किया है।

सूत्रों ने आगे बताया कि बैठक में किसी भी नेता ने शेख हसीना के यहां आने और रहने पर सवाल नहीं खड़ा किया। बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर भी सवाल उठाए गए, जिस पर सरकार ने कहा कि वो इस मामले को देख रही है।

Ad