nainital….शोध छात्रा आयशा सिद्दीकी को भारत सरकार से मिली फैलोशिप

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग की शोध छात्रा आयशा सिद्दीकी को डीएसटी भारत सरकार की इंस्पायर फेलोशिप मिली है। बता दें कि आयशा रसायन विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. चित्रा पांडे तथा प्रो. गीता तिवारी के दिशा- निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं। खटीमा निवासी आयशा मूलतरू मोहम्मद शाकिर सिद्दीकी तथा परवीन सिद्दीकी के बेटी हैं तथा विभाग की मेधावी छात्राओं में गिनी जाती हैं।खास बात यह है कि उन्हें बीएससी तथा एमएससी में भी इंस्पायर फेलोशिप मिली थी।

आयशा वैरिएशन इन द फ ाइटोकेमिकल्स कांस टिट्यूंट एंड बायो एक्टिवेटी एक्रॉस डिफरेंट ग्रोथ स्टेजेस ऑफ हिपटीस सुआवेलंस पॉट एंड मेलिसा ऑफिसिनलिस एल फ्रॉम उत्तरा खंड विषय पर शोध कर रही हैं। उनकी सफलता पर परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा,डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी समेत मुख्य कुलानुशासक प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट सहित डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पैनी जोशी तथा डॉ. गिरीश खर्कवाल ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए उनके बेहतर उज्वल भविष्य की कामना की है।

Ad