हरित मित्र अभियानः जौलासाल रेंज में वन अधिकारियों ने लगाए पौधे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में प्रभागीय वन अधिकारी बाबूलाल एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चंद के निर्देशन में जौलासाल वन रेंज क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में जल संरक्षण एवं जलधाराओं का पुनर्जीवन थीम पर जौलासाल रेंज के दुगाड़ी अनुभाग में हरेला पर्व के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरेला पर्व पर ग्राम प्रधन बिरिया मझोला जनक चंद मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा कि हरित मित्र अभियान सराहनीय है। जिसमें क्षेत्रवासियों को वृक्षारोपण के महत्व एवं प्रकृति सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में जानने का मौका मिला। इस मौके पर चयनित स्थल पर पफलदार, चारापत्ती, औषधीय, इत्यादि प्रजातियों के पौधो का रोपण किया गया। इसमे मुख्य तौर पर हरड़, बहेड़ा, तेजपात, जामुन, आम, आंवला, कचनार इत्यादि के पौधे लगाए गए। इस अभियान में घर-घर जाकर स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को वृक्षारोपण, प्रकृति सुरक्षा एवं संरक्षण, जल संरक्षण, सिंगल यूज पालीथीन प्रतिबंध तथा स्वच्छता के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। हरेला पर्व कार्यक्रम में वन बीट अध्किारी दीपक परिहार, वन आरक्षी पंकज सकलानी, बलबंत सिंह, सन्नी कुमार, वन दरोगा अवतार सिंह राणा, मोहन चंद सुयाल समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ad