haldwani….12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, दादा-दादी के घर फंदे पर लटका मिला शव

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बीते शुक्रवार की शाम से लापता एक नाबालिग युवक का शव उसके दादा-दादी के घर से फंदे से लटका हुआ मिला। आज शनिवार सुबह तलाशते हुए युवक के मामा दादा-दादी के घर पहुंचे तो शव को फंदे पर लटका पाया। बड़ी बात यह है कि रात पोता कब दादा-दादी के घर पहुंच गया, उन्हें भी पता नहीं था। मामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पफंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार आत्मघाती कदम उठाने वाला नाबालिग युवक एक निजी स्कूल में 12वीं का छात्र था। बताया जा रहा कि उसके पिता मर्चेंट नेवी में हैं और देश के बाहर उनकी पोस्टिंग है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के इन जनपदों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई दौर बरसेंगे बदरा

जबकि युवक की मां नैनीताल में निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार रात से नाबालिग युवक लापता था। परिजन लगातार उसे फोन कर रहे थे, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। रात भर तलाश के बावजूद जब उसका पता नहीं चला तो शनिवार सुबह किशोर के मामा काठगोदाम पहुंचे। यहां किशोर के दादा-दादी रहते हैं। मामा ने दादा-दादी से उसके बारे में पूछा और उन्होंने कुछ भी जानकारी होने से इंकार कर दिया। मामा ने जब कमरा खोला तो किशोर का शव चादर से बने फंदे से लटका रहा था। शव देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मामा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसे बेस अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव मोर्चरी भेज दिया। इधर काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किशोर ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया।

Ad