हल्द्वानी-होटल के स्टाफ को पता नहीं चला तीन दिन से बंद क्यों है कमरा, भयंकर बदबू आने पर खुला राज़

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रेलवे बाजार स्थित एक होटल में मंगलवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। होटल के कमरे से गंध आने पर स्टाफ को घटना का पता लगा जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस को कमरे से जहर की शीशी व शराब का खाली क्वाटर बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी में भेज दिया। जानकारी के अनुसार भिकियासैंण अल्मोड़ा निवासी आनंद सिंह 65 पुत्र चंदन सिंह की पत्नी गांव में रहती है। उनके दो बेटे हैं, जो नोएडा उत्तर प्रदेश में रहते हैं।

बताया जाता है कि बीते 31 जुलाई को आनंद सिंह रेलवे बाजार स्थित जगदीश होटल पहुंचे थे। यहां उन्होंने तीन दिन के लिए कमरा लिया था और तीन दिन का भुगतान एडवांस में दिया था। तीन अगस्त को उन्होंने दोबारा तीन दिन के लिए भुगतान किया और कमरे की बुकिंग को आगे बढ़ा ली। होटल स्टाफ के अनुसार जिस दिन से उन्होंने तीन दिन के लिए कमरे की बुकिंग बढ़ाई थी। उसी दिन से वह कमरे से बाहर नहीं आए। मंगलवार को जब कमरे से भयंकर बदबू आने लगी तो होटल स्टापफ रूम नंबर 20 में पहुंचा। कमरा अंदर से बंद था और तेज बदबू आ रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की ठंडी सड़क को अराजक तत्वों का अड्डा नहीं बनने देगी पुलिस, लिया सख्त एक्शन

सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़ कर कमरे दाखिल हुई तो आनंद का शव बिस्तर पर पड़ा था। पास ही जहर की शीशी की पड़ी थी और कूड़ेदान में शराब का खाली क्वाटर पड़ा था। पुलिस ने परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि आठ-नौ साल से बुजुर्ग परिवार से अलग रह रहे थे। किसी को उनके बारे में कुछ पता नहीं था। पुलिस की सूचना पर उनके बच्चे नोएडा से हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। फिलहाल बुजुर्ग की मौत के स्पष्ट कारण का पता नहीं लग सका है। इधर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Ad