हल्द्वानी-कुमाऊंनी महिलाओं पर बिगड़े बोल…ज्योति अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक जेल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर दिए गए विवादित और आपत्तिजनक भाषा और बयानों के चलते इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए जाने के बाद यह आदेश पारित किया गया। पुलिस कार्रवाई के बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ज्योति अधिकारी पर कुमाऊं की सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के गंभीर आरोप हैं। आरोपों के अनुसार, उन्होंने सार्वजनिक मंच और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए कुमाऊं की महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, साथ ही लोक देवताओं को फर्जी बताकर उनकी आस्था पर सवाल खड़े किए।

यह भी पढ़ें 👉  एक नेपाली, एक मुंबई का, दो झारखंडी....हल्द्वानी के राधिका ज्वैलर्स में चोरी करने वालों को ढूंढ लाई पुलिस

इसके अलावा, खुलेआम दराती लहराने का वीडियो भी सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया। गुरुवार शाम मुखानी थाना पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता जूही चुफाल की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के आधार पर ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि इन बयानों से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था और कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई थी, जिसे देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस ने 83 लाख रुपये की स्मैक पकड़ी, नानकमत्ता का मंजीत गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल ज्योति अधिकारी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। जानकारी के अनुसार,आज शुक्रवार को उनके वकील कोर्ट में बेल के लिए कोशिश कर सकते हैं।

Ad Ad Ad
Ad