haldwani—आधी रात को हल्द्वानी जेल में मचा हड़कंप, बैरकें खंगाली गयीं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आधी रात उप कारागार में अचानक पड़े छापे से हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम की छापेमारी में एक-एक बैरक खंगाली गई, लेकिन खामी नहीं मिली। छापेमारी की कार्रवाई प्रदेश के सभी कारागार में की गई। बता दें कि शासन के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और उनकी टीम रात करीब 11 बजे उप कारागार पहुंची। अचानक प्रशासनिक अधिकारियों और भारी संख्या में पुलिस को देख कारागार में हड़कंप मच गया। छापेमारी की सूचना कारागार प्रशासन को नहीं दी गई थी। मौके पर जेल अधीक्षक प्रमोद पांडेय को बुलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी 1975 से पहले भूमिधरी में दर्ज था, किस आदेश पर नज़ूल किया गया ? नई बहस को जन्म दे सकती है इस समिति की बात

अधिकारियों ने कारागार की बैरकों को निरीक्षण किया और सब कुछ ठीक पाया गया। इससे पहले टीम ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से कारागार परिसर और बैरकों का सीसीटीवी कैमरों से निरीक्षण किया। इस दौरान कारागार में बंद कई कैदियों और बंदियों से पूछताछ की गई। बैरकों में कैदियों व बंदियों की तलाशी भी ली गई। पता किया गया कि कारागार में किसी बंदी या कैदी को अतिरिक्त सुविधाएं तो नहीं दी जा रहीं हैं, लेकिन टीम को ऐसा कुछ नहीं मिला। रात करीब डेढ़ बजे टीम कारागार से बाहर निकली। छापेमारी के दौरान सीओ नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं संगीता आदि थे।

Ad