हल्द्वानी-महिला की मौत, झोलाछाप डाक्टर पर मुकदमा, बिल्डिंग सील

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टर से प्रसव कराने के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों गौजाजाली निवासी अफसाना गर्भवती थी जिसे गर्भपात के लिए एक दायी द्वारा पास ही स्थित एक क्लिनिक में लाया गया। जहां पर महिला की हालत और बिगड़ गई और परिजन आनन फानन में महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान महिला ने दम तोड दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी शहर को जल्द मिलेगी एक अलग पहचान, जानिये क्या है मंडल कमिश्नर दीपक रावत का प्लान

जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने झोलाछाप डाक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया था। लेकिन बिल्डिंग के बचे हुए हिस्से में दोबारा से संबंधित झोलाछाप डाक्टर ने इस तरह की गतिविधियां शुरू कर दी, जिसकी शिकायत के बाद क्लीनिक और बिल्डिंग सील कर दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया की शहर में अन्य क्लिनिको की भी जांच चल रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि झोलाछाप डाक्टरों के झांसे में ना आये और अस्पतालों में ही अपना इलाज कराएं।

Ad