हल्द्वानी:आज पीले “पंजे” की दहशत से हिली जैम फैक्ट्री राजपुरा में कल किसका नंबर

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:- हल्द्वानी में नजूल की जमीनों पर अतिक्रमण मुक्त करने का नगर निगम का अभियान जारी है। गुरुवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जवाहर नगर क्षेत्र में टीम के साथ पहुंचकर जैम फैक्ट्री की दो एकड़ से अधिक जमीन को अतिक्रमण से कब्जा मुक्त कराया है। नगर निगम की टीम ने भारी फोर्स के साथ मौके पर कब्जा लिया है। नगर निगम की जेसीबी ने निर्माण कार्य तोड़ते हुए नजूल भूमि को कब्जे में लेने का काम किया है। अब तक शहर में 6 एकड़ से अधिक अतिक्रमित जमीन में अतिक्रमण मुक्त करते हुए कब्जा लिया गया है। नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि सरकारी भूमि पर जहां भी अतिक्रमण होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। आगे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  Tanuja Joshi: हल्द्वानी की गुलमोहर गर्ल को व्यापार मंडल में मिली जिम्मेदारी