‘गूंज हिन्दुस्तान की’ में गूंजा ‘मैं सरताज आलम…………….गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड एक्टर्स ने वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पूरे प्रदेश में गणतंत्र दिवस को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया इसी कड़ी में येस इवेंट मैनेजमेंट की ओर से ‘गूंज हिंदुस्तान की’ कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें खास तौर पर बॉलीवुड एक्टर टार्ज़न हेमंत बिरजे और गुड्डी मारुति ने शिरकत की।

ग्रामीण रामलीला ग्राउंड ऊंचा पुल पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले कई शख्सियत को सम्मानित किया गया इसी के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में दो दशक से ज्यादा समय गुजार चुके वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम को भी सम्मानित किया गया। बताते चलें कि सरताज आलम द्वारा खबर सेवन पाक्षिक समाचार पत्र के संपादन के साथ-साथ डिजिटल मीडिया में भी नागरिकों की आवाज बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  किसान सुखवंत आत्महत्या केस में SSP समेत पांच पुलिस अधिकारियों को नोटिस हुआ जारी

इस मौके पर दोनों बॉलीवुड एक्टर्स ने सरताज आलम की तारीफ में कसीदे पड़े, वहीं आयोजक पंडित विशाल शर्मा ने कहा कि 77 में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीत व कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिससे कि उभरती हुई प्रतिभाओं की हौंसला अफजाई की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम बाबू मिश्रा का निधन, शोक की लहर

इस खास मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, उत्तराखंड जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा, प्रमुख राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, रिम्पी बिष्ट,सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक बनौली, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश हरबोला, समेत बड़ी संख्या में कई गायक कलाकार,उद्योग पति, व्यापारी, चिकित्सक,लोक कला क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ता कई महिला स्वयं सहायता समूह व सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं।

Ad Ad Ad
Ad