बिहार से खेला न हो जाए….नीतीश से मिलने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तो उनसे इंतज़ार करने को कहा गया, शरद पंचार ने भी घुमाया फोन

ख़बर शेयर करें -

बिहार में जेडीयू फिलहाल बीजेपी से ज्यादा लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है. इसके बाद से ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि बिहार की राजनीति में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. लेकिन नीतीश कुमार खाना खाने चले गए और सम्राट चौधरी को इंतजार करने को कहा गया.

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने नीतीश कुमार के साथ बातचीत के चौनल खोल दिए हैं. अब खबर आ रही है कि शरद पवार भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. वो आंध्र प्रदेश के नेता चंद्रबाबू नायडू और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भी संपर्क में हैं. इस को लेकर सोशल मीडिया पर लोग चर्चा करने लगे हैं.

Ad