हल्द्वानी-बनभूलपुरा में सिरफिरे ने अपनी मामी और उसके तीन बेटों पर चाकू से किया हमला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक सिरफिरे युवक ने अपनी मामी और उसके तीन बेटों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि तीनों घायलों का भी उपचार चल रहा है। अमीर जहां पत्नी नजाकत अली मलिक का बगीचा में रहती हैं। उनका बड़ा बेटा फिरासत इंद्रानगर में अपने परिवार के साथ रहता है। फिरासत 17 मई को हज पर जा रहा है। फिरासत के तीन छोटे भाई रिफायत, मोनिस और दानिश जो गुजरात में काम करते हैं, अपने भाई से मिलने के लिए सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि अमीर जहां, उनका पति नजाकत अली और रिफायरत, मोनिस व दानिश फिरासत से मिलने के लिए उसके घर जा रहे थे। रास्ते में ही अमीरजहां का भांजा शखावत व उसके पिता अंजार हुसैन ने अमीरजहां पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू अमीर जहां के पेट में जा लगा। अपनी मां को बचाने के लिए आए तीनों बेटों पर भी उन्होंने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि चाकू मारने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नजाकत अली का कहना है कि शखावत की दुकान भी उनके बड़े बेटे के दुकान के बराबर है। फिरासत के पास काम ज्यादा होने के कारण शखावत से रंजिश रखता है। बताया कि पिछले साल भी उनके बीच झगड़ा हुआ था जिसका बाद में समझौता हो गया था।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-रील बनाने के चक्कर में चलती ट्रेन से कूद गया, हाथ टूट गया