हल्द्वानी में पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी, बनभूलपुरा के दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के तहत, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों पर पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो प्रमुख नशा तस्करों को गिरफ्तार कर अब तक की सबसे बड़ी नशीली गोलियों की बरामदगी की है। कोतवाली हल्द्वानी और वनभूलपुरा में तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जैनुल आबदीन उर्फ अरमान को 480 नशीले कैप्सूल और 600 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने इकराम नाम के एक तस्कर का नाम लिया, जो बड़ी मात्रा में नशीला सामान बेचता था। इसके बाद इकराम को मोमबत्ती की दुकान से गिरफ्तार कर 5460 कैप्सूल और गोलियां बरामद की गईं। एसएसपी श्री मीणा ने सफलता पाने वाली पुलिस टीमों को ढाई हजार रुपये इनाम दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बेटे को अगवा करके बोला अकेले आना मामी, पुलिस ने भी बढ़िया जाल बिछाया फंस गया भांजा, हल्द्वानी का है ये मामला

गिरफ्तार तस्करः
जैनुल आबदीन (उम्र 25 वर्ष), निवासी- इन्द्रानगर, हल्द्वानी।
बरामदगीः 480 कैप्सूल और 600 गोलियां
मो. इकराम (उम्र 35 वर्ष), निवासी- सुनहरी मस्जिद, वनभूलपुरा।
बरामदगीः 5460 कैप्सूल और गोलियां।
पुलिस टीमः

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani--नशे के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने 10 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाज़िर

एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी
उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार
कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव
कांस्टेबल चंदन नेगी
कांस्टेबल संतोष बिष्ट
कांस्टेबल राजेश बिष्ट

Ad