रायबरेली में राहुल गांधी भारी जीत की ओर, BJP उम्मीदवार दिनेश प्रताप पर इतने लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त

ख़बर शेयर करें -

यूपी की सबसे चर्चित लोकसभा सीटों में से एक रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी काफी बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ते नज़र आ रहे हैं. चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक राहुल गांधी ने 2 लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है. बता दें कि सोनिया गांधी साल 2004 से सांसद रही हैं. लेकिन इस बार सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हैं.

उन्होंने राज्यसभा का रुख कर लिया है और कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली के चुनाव में उतारा है. वहीं BJP ने योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. दिनेश प्रताप सिंह पिछले चुनाव यानी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रायबरेली से ही BJP प्रत्याशी थे.

Ad