बेटे आर्यन के केस में शाहरुख से 25 करोड़ ऐंठने की फिराक में थे समीर वानखेड़े, CBI ने दर्ज किया भ्रष्टाचार का केस

ख़बर शेयर करें -

मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने एक्टर शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर समीर ने 2021 के कथित ड्रग जब्ती मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान की मदद करने के लिए कहा था। सीबीआई ने मुंबई, दिल्ली और कानपुर में 29 परिसरों में भी तलाशी ली। सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया कि वानखेड़े, एनसीबी के दो पूर्व अधिकारियों और कुछ निजी कर्मचारियों ने 25 करोड़ की मांगी गई रिश्वत में से 25 लाख रुपये पहले ही वसूल कर लिए थे।

पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोन के प्रमुख के रूप में तैनात थे और कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर विवादों में थे। एनसीबी में अपने कार्यकाल के दौरान वानखेड़े पर कई आरोप लगे। जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया और उनके कुछ विवादास्पद मामलों की आंतरिक जांच के आदेश दिए गए। हाल ही में आर्यन खान ड्रग मामले की दोबारा जांच करने वाली एनसीबी की एसआईटी ने आर्यन समेत 14 आरोपियों में से 6 को क्लीन चिट देते हुए चार्जशीट दाखिल की थी। एनसीबी ने ‘पर्याप्त सबूतों की कमी’ के कारण स्टार बेटे के नाम क्लीन चिट दे दी।

Ad