हल्द्वानी- मरियम कैंपस में ‘इबारत’ रीडिंग हॉल का उद्घाटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा मौका

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अल्थ्राइस फाउंडेशन ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। गुरुवार को मरियम कैंपस में ‘इबारत’ रीडिंग हॉल का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को एक आदर्श अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराना है। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार गणेश जोशी, डा. नवल किशोर लोहनी और सुहेल सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से रीडिंग हॉल का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर फाउंडेशन की संस्थापक डा. सुधा जायसवाल ने कहा यह पहल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सभी आवश्यक अध्ययन सामग्री मुफ्त में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। हम चाहते हैं कि छात्रों को किसी भी प्रकार की सुविधाओं की कमी न हो, और वे पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें। इबारत रीडिंग हॉल में वाईफाई, आरओ वाटर और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि छात्रों को एक आरामदायक और सुविधाजनक वातावरण मिल सके। फाउंडेशन के ट्रस्टी विवेक कश्यप ने भी इस अवसर पर घोषणा की कि जल्दी ही साहित्यिक पुस्तकों की एक लाइब्रेरी और शिक्षाशास्त्र के लिए रिफरेंस लाइब्रेरी की स्थापना भी की जाएगी, ताकि छात्रों को उनके अध्ययन में और भी मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  Deepak Rawat: खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने पर आयुक्त नाराज, गुणवत्ता के साथ काम जल्द पूरा करने के आदेश

कार्यक्रम में डा. प्रमिला जोशी, डा. रूनुमी शर्मा, डा. मतीन आरिफ, मनीषा सिंह, मनोज कुमार उप्रेती, धनंजय कुमार, अजय कुमार मौर्य, उमेश चंद्र भट्ट, शाहवेज खान और कई विद्यार्थी भी उपस्थित थे। इस पहल से अभ्यर्थियों को निःशुल्क उच्च गुणवत्ता की अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी और उनका मार्गदर्शन करने का एक मजबूत मंच भी मिलेगा। यह कदम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में कठिनाइयों का सामना कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है, जिससे उन्हें एक बेहतर और समर्पित अध्ययन का माहौल मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---बैंकट हॉल वाले ध्यान दें, मनमानी नहीं चलेगी, नोटिस के साथ पुलिस की चेतावनी

लेक्चररशिप परीक्षा के लिए बूट कैम्प आयोजित


लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित हो रही राजकीय इन्टर कालेज हेतु लेक्चररशिप परीक्षा की तैयारी के लिए डा. नवल किशोर लोहनी ने बूट कैम्प में अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दीं। अल्थ्राइस फाउण्डेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डा. लोहनी संयोजक कैरियर काउंसिलिंग सेल एम बी डिग्री कालेज ने परीक्षा के स्वरूप को अभ्यर्थी की बहु आयामी व्यक्तित्व की स्क्रीनिंग परीक्षा बताया। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को एक समयबद्ध व चरणबद्ध तैयारी के लिए अपने संसाधनों को संजोना पड़ेगा। मरियम सस्थान की डा. सुधा जायसवाल ने कहा कि आगामी 6 अप्रैल को होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए शीघ्र ही निःशुल्क कोचिंग के लिए 30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। बूटकैम्प में डा. रुनुमी शर्मा, मनोज कुमार उप्रेती, मनीषा सिंह ने परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया।

Ad