मां से बिछुड़ गयी थी मासूम, सीपीयू कर्मी इरफान ने मिलाया

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नगर में पर्यटन सीजन के दौरान एक बच्ची अपने मां से बिछुड़ गयी थी। बच्ची के रोने पर सीपीयू कर्मी ने उनसे उसके परिजनों के बारे में पूछा तथा काफी मशक्कत के बाद बच्ची को उसकी मां के हवाले किया। बता दें कि नगर के मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड पर सीपीयू कर्मी कान्स्टेबल रोहित सिंह के नेतृत्व में कान्स्टेबल इरफान मलिक ड्यूटी में तैनात थे।

इसी दौरान उन्होने देखा कि एक पर्यटक की बच्ची अपने मां-बाप से बिछड़ गई थी तथा काफी रो रही थी। बच्ची की उम्र देखने पर 3-4 साल की प्रतीत हो रही थी बच्चे से पूछने पर उसका नाम मायरा एवं माता का नाम सभा बताया गया। करीब एक-दो घंटे की मशक्कत एवं काफी खोजबीन के बाद बच्ची के मां-बाप को ढूंढ कर उनके सुपुर्द किया गया। बच्ची के मां बाप अपनी बेटी को देखकर काफी प्रसन्न एवं सीपीयू कर्मी रोहित सिंह का आभार एवं अभिनंदन किया गया।

Ad