धूप खिलने का यह मतलब नहीं बारिश नहीं होगी, उत्तराखण्ड के इन इलाकों में सावधान रहने की जरूरत

ख़बर शेयर करें -

azadkalam…आज के मौसम को देखकर यह अंदाज़ा मत लगाइयेगा कि अब आंधी बारिश की कोई संभावना नहीं है। धूप खिलने का यह मतलब नहीं कि पानी नहीं बरसेगा। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में छह से नौ मई तक बारिश की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में सात मई को बारिश हो सकती है। बाकी दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार छह से नौ मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। सिर्फ सात मई को मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

Ad